PATNA: तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की है. इस बैठक महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान सभी तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार से नीतीश कुमार और बीजेपी का जाना तय है.
लोगों ने किया प्रण
तेजस्वी ने कहा कि ''महागठबंधन परिवार के सभी घटक दलों के सम्मानित साथियों के साथ कल बैठक हुई. नीतीश कुमार और भाजपा का बिहार से जाना एकदम तय है. बिहार के करोड़ों युवाओं, किसानों, शिक्षकों, संविदाकर्मियों, ग़रीबों, बेरोजगारों और मज़दूरों ने बदलाव का प्रण ले लिया है.''
थक गए हैं नीतीश
चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश अब थक गए हैं. उनसे बिहार अब संभल नहीं रहा हैं. इस बात पर वह खुद मुहर लगा चुके हैं.अपने चुनावी सभा में बार-बार कह रहे हैं कि मैंने नौकरी देने की कोशिश की, नौकरी नहीं दी जा सकती है. बिहार में कारखाना लगाने की कोशिश. लेकिन बिहार में कारखाना नहीं लग सकता है. कभी कहते हैं कि बिहार में समुद्र नहीं है. यहां की जमीन खेती वाली है. इसलिए उद्योग नहीं लग सकता. नीतीश कुमार ने हाथ खड़ा कर लिया है.
मैं दूंगा मौका
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको मौका मिला तो वह बिहार के युवाओं को रोजगार देंगे. बिहार में उद्योग धंधे लगाएंगे. उनको बिहार का विकास करना है. उनको बहाना नहीं बनाना है. तेजस्वी ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि मौका मिला तो बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. नीतीश के शासन में बिहार में 60 घोटाला हुआ है. बिहार में किसी भी सरकारी कार्यालय और थाना में बिना पैसा का काम नहीं होता है. 15 साल के अंदर बिहार में गरीबी को खत्म नहीं किया. बिहार से पलायन जारी है. लेकिन इस बार जनता उनको जवाब देगी.