PATNA: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राबड़ी देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आग लगाने का काम किया है और इसके लिए देश के युवा उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। जनता ने उन्हें सरकार चलाने के लिए सत्ता सौंपा है लेकिन वे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। राबड़ी देवी आज महागठबंधन के मार्च में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा पहुंची थीं।
दरअसल, अग्निपथ योजना के खिलाफ आज महागठबंधन की तरफ से राजभवन मार्च का आयोजन किया गया था। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सभी विधायक और विधान पार्षद इस मार्च में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी विधानसभा से राजभवन तक अग्निपथ योजना के खिलाफ मार्च किया। इस दौरान राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। राबड़ी देवी ने कहा कि मोदी सरकार ने जान बुझकर देश को अग्निपथ की आग में झोंकने का काम किया है।
इधर, तेजस्वी यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने युवाओं को हर साल दो लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार देने के बजाए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में अनिपथ स्कीम को वापस लेना पड़ेगा। इस दौरान तेजस्वी ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के चुप्पी साधने पर भी सवाल उठाए।