PATNA: पुनपुन थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में प्रेम पासवान की हत्या अपराधियों ने बीते दिनों कर दी थी। मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस दौरान गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार से मृतक के आश्रित को 20 लाख रुपये मुआवजा और रोजगार दिये जाने की मांग की। साथ ही शूटर ललन सिंह और बबलू सिंह पर कार्रवाई की मांग दोहरायी।
पप्पू यादव ने मृतक के आश्रितों को न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह बेहद जघन्य अपराध है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। बिहार में अपराधियों और भू-माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है। जबतक इन पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आएगी। इसके लिए सरकार को कड़ा कदम उठाना होगा।
पप्पू यादव ने प्रशासन से इस मामले के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने और स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ललन सिंह और बबलू सिंह जैसे शूटर का सीधा एनकाउंटर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी का नेता जमीन की दलाली करता है। कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो भू-माफिया ना हो।
जमीन की दलाली में नेता, थानेदार सीओ, डीसीएलआर, डीएसपी, पुलिसकर्मी सबका सिंडिकेट चलता है। इन्ही लोगों की वजह से समाज के मीडिल क्लास के लोगों में लड़ने की हिम्मत खत्म हो गयी। समाज जाति में बंटकर रह गया है। अपराधी बबलू सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है। शूटर ललन सिंह को जेल में रखने से क्या फायदा है ऐसे लोगों का सीधा एनकाउंटर किया जाना चाहिए।