मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने दिया इस्तीफा

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने दिया इस्तीफा

PATNA : बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें राजभवन सचिवालय से शनिवार देर शाम जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रोफेसर राजेंद, प्रसाद का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है.


राज भवन सचिवालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पद से प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार की देर शाम अपना इस्तीफा भेजा था. जिसे कुलाधिपति ने मंजूर कर लिया है. प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद पर अपने पद पर रहते हुए अनेक वित्तीय व अन्य अनियमितता के आरोप लगे हैं. जिसकी जांच स्पेशल विजिलेंस यूनिट कर रही है.


मालूम हो की भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद कुलपति श्री प्रसाद के कई ठिकानों पर सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक साथ छापेमारी की थी. बता दें कि इस कार्रवाई में करोड़ रुपए नकद मिले थे. इस मामले में पटना उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका ने खारिज कर दी थी.