मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर संस्पेंस बरकरार, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर संस्पेंस बरकरार, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

BHOPAL : मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी संकट आज कौन सा मोड़ लेगा इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. क्या मध्यप्रदेश विधानसभा में कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए जाएगी यह बड़ा सवाल बना हुआ है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी की तरफ से दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होनी है.


प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की है, उस पर आज सुनवाई होनी है, इसके पहले कल शाम राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक बार फिर से फ्लोर टेस्ट कराने के लिए पत्र लिखा था. मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि 17 मार्च यानी आज ही वह विधानसभा में अपना शक्ति परीक्षण करें.


सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा की बैठक शुरू हुई थी. राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा में लगभग 1:30 मिनट तक अपना अभिभाषण भी किया था और मध्यप्रदेश के गौरव की रक्षा के लिए संवैधानिक दायित्व निभाने की बात कही थी. हालांकि राज्यपाल के विधानसभा से रवाना होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी. राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए विधान सभा की बैठक बुलाने को कहा था लेकिन कोरोनावायरस का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी. जिसके बाद लालजी टंडन ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री कमलनाथ को आज फ्लोर टेस्ट कराने के लिए पत्र लिखा है. सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश को लेकर क्या फैसला आता है इस पर भी हुई है