मध्यप्रदेश में सियासी महाभारत : सरकार बनाने की तैयारी में जुटी BJP, राज्यपाल ले रहे कानूनी सलाह

मध्यप्रदेश में सियासी महाभारत : सरकार बनाने की तैयारी में जुटी BJP, राज्यपाल ले रहे कानूनी सलाह

DELHI : मध्य प्रदेश में सियासी महाभारत के बीच इस वक्त की ताजा खबर निकल कर आ रही है बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाती नजर आ रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी छोड़ी है जिसके बाद कमलनाथ सरकार संकट में घिर गई है। 


ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में पार्टी छोड़ने वाले 22 विधायकों को साथ लेकर बीजेपी राज्य में कैसे नई सरकार का गठन करेगी इस पर माथापच्ची जारी है। बीजेपी नेता गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति से मुलाकात की है और इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के 19 विधायकों की स्थिति सौपे गए कवरेज विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर का कहना है कि नियमों के तहत विधायकों के इस्तीफे पर एक्शन लिया जाएगा। 


उधर मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने कानूनी जानकारों से सलाह मांगी है। राज्यपाल लखनऊ दौरे पर हैं और 12 मार्च को उन्हें वापस भोपाल आना है लेकिन माना जा रहा है कि वह जल्दी अपना दौरा रद्द कर भोपाल लौट जाएंगे।