ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

Madhubani: बदमाशों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा? मंदिर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 28 Dec 2024 06:34:10 PM IST

Madhubani: बदमाशों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा? मंदिर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

- फ़ोटो

MADHUBANI: मधुबनी के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के अररिया गाँव स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यह गाँव राज्यसभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का पैतृक गाँव है।


घटना मधुबनी के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के अररिया गाँव की है। जहां राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा का पैतृक गाँव है। जहां बदमाशों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा। प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में घुसकर चोरों ने माँ की प्रतिमा से लगभग 4 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी कर ली। जिसमें मुकुट, नथिया, झुमका, पाजेब और पायल शामिल हैं। प्रतिमा के हाथ में पहना पाँच भरी का कंगन (लगभग 5 लाख रुपये का) बच गया। दो बदमाशों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 


पुजारी राम कृपाल झा, जो पिछले 8 वर्षों से मंदिर की देखभाल कर रहे हैं, ने बताया कि शुक्रवार रात 7 बजे आरती के बाद, जब वे सुबह 6 बजे मंदिर खोलने आए, तो उन्होंने मुख्य और छोटे ग्रिल के ताले टूटे हुए पाए। अंदर ट्रंक का ताला भी टूटा हुआ था। जाँच करने पर पता चला कि प्रतिमा से आभूषण गायब हैं। उन्होंने तुरंत ग्रामीण गोविंद झा को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को खबर दी।


डीएसपी पवन कुमार, थानाध्यक्ष बलवंत कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू की। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो चोरों की पहचान हुई। टेक्निकल और सीएफएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि चोर जल्द ही पकड़े जाएँगे।


यह मंदिर 8 साल पहले बनाया गया था और इसके निर्माण में संजय कुमार झा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जीविका भवन का उद्घाटन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जो दुर्गा मंदिर के पास ही है। मंदिर के बगल में सर्वे के लिए प्रतिदिन हेलीकॉप्टर लगाया जाता है, जहाँ दो गार्ड तैनात रहते हैं। बीती रात पुलिस द्वारा तीन बार गश्त भी की गई थी। इस घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध और क्षुब्ध हैं। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।