Bihar Crime: मधुबनी में लोजपा नेता पर फायरिंग, कार से भागकर पप्पू पासवान ने बचाई अपनी जान

Bihar Crime: मधुबनी में लोजपा नेता पर फायरिंग, कार से भागकर पप्पू पासवान ने बचाई अपनी जान

MADHUBANI: राजनगर थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया। गोली की आवाज सुन लोग इधर-उधर भागने लगे। तभी एक सफेद रंग की कार पर सवार व्यक्ति तेजी से जितवारपुर से लहरियागंज की ओर भागने लगा। कार सवार कोई और नहीं बल्कि लोजपा नेता पप्पू पासवान निकले। 


पप्पू पासवान जमीन कारोबार से भी जुड़े हैं। जिनके ऊपर अपराधियों ने गोली चलायी। बाइक सवार बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग की। इस घटना में लोजपा नेता बाल-बाल बच गये। किसी तरह वो कार में सवार होकर वहां से भागे जिसके कारण उनकी जान बच पाई। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिन के 11 बजे के आसपास लोजपा नेता पप्पू पासवान जितवारपुर गांव स्थित प्राचीन भैरव नाथ महादेव के मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। तभी दो बाईक सवार कुल 5 अपराधी वहां पहुंचे और बंदूक निकालकर गोली भरने लगे जिस पर पप्पू पासवान की नजर जैसे ही पड़ी।


 पप्पू पासवान अपनी कार में घुस गये और किसी तरह वहां से तेजी से घर की ओर भागे। उन्हें मंदिर से भागता देख अपराधियों ने पप्पू पासवान पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। अपराधी मंदिर की गेट के पास से पीछा करते हुए जितवारपुर मुख्य सड़क के पास पहुंचे वहां भी पप्पू पासवान की कार पर फायरिंग की गयी। 


जिसके बाद पप्पू पासवान गाड़ी लेकर लहरियागंज स्थित अपने घर के पास पहुंच गये। घर के आस-पास लोगों की भारी भीड़ थी। लोगों की भीड़ को देखकर अपराधी वहां से भाग निकले और लोजपा नेता की जान बच गयी। हालांकि इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। पप्पू पासवान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट..