BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
24-Dec-2024 05:26 PM
MADHUBANI: मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के बसौली गाँव में सोमवार रात चोरों ने एक आईपीएस अधिकारी के घर समेत सात घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना झारखंड में पदस्थापित आईपीएस चंदन झा के घर, चिकित्सक गोविंद माधव झा और आस-पास के पाँच अन्य लोगों के घरों में हुई।
अनुमान है कि इस चोरी में 15 से 20 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है। एक ही रात में सात घरों में चोरी होने से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस टीम के कप्तान का घर सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी।
एसपी चंदन झा वर्तमान में झारखंड के बोकारो में कार्यरत हैं और डीआईजी के पद पर पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते वे अभी रांची में हैं। चिकित्सक गोविंद झा गोपालगंज में पदस्थापित हैं। इसके अलावा अभियंता अरविंद झा, संतोष कुमार झा, उमेश चंद्र झा और भागिरथ झा के घरों में भी चोरी हुई है।
चोरी के समय सभी पीड़ित परिवार के साथ बाहर रह रहे थे। उमेश झा तो घटना से एक दिन पहले ही बसौली से अपने बेटे के पास गए थे। चोरों ने सभी घरों के मुख्य दरवाज़े के ताले तोड़े और अंदर अलमारी के लॉकर और ट्रंक तोड़कर कीमती सामान चुरा लिए।
घटना की सूचना मिलने पर रहिका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। चिकित्सक गोविंद झा के परिजन प्रभांशु झा उर्फ सोनू ने बताया कि सुबह उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। कीमती कपड़ों के अलावा बहुमूल्य घरेलू सामग्री भी चोरी हुई है। जेवरात और रुपयों के बारे में अभी गृहस्वामी की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर तकनीकी टीम के साथ जांच कर रही है। गृहस्वामियों से चोरी हुए सामानों की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही चोरी की वास्तविक राशि का पता चल पाएगा। इसके अलावा, रहिका थाना क्षेत्र के इजरा गाँव में भी एक बंद घर में चोरी की सूचना मिली है और पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।