MADHEPURA: जिले में पूर्व प्रमुख के बेटे की हत्या पर जमकर बवाल हुआ। घटना से आक्रोशित लोगों ने कार में आग लगा दी। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान लाश को लेकर परमानंदपुर ओपी का भी घेराव किया। हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले छानबीन में जुटी है।
मधेपुरा के घेलाढ़ प्रखंड के पूर्व प्रमुख के बेटे की अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना परमानंदपुर ओपी के भतरंधा गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की देर रात भतरंधा गांव के पूर्व प्रमुख सिकंदर यादव के पुत्र 25 वर्षीय अनुज अपने दोस्त रामप्रवेश के घर दावत में शामिल होने बाइक से जा रहा था। लेकिन रामप्रवेश के घर पर पहुंचने से पहले ही अपराधियों ने सिर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घर वाले अनुज के घर आने का इंतजार कर रहे थे तभी गश्ती दल की नजर बुरी तरह से घायल अनुज पर पड़ी । स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनुज की मौत से इलाके हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के एक साथी की कार को आग के हवाले कर दिया। लोग पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। अनुज की लाश को लेकर सैकड़ों लोगों ने परमानंदपुर ओपी का घेराव कर दिया। पुलिस ने लोगों को हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस की माने तो किसी साजिश के तहत अनुज की हत्या की गयी है। उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। हत्यारे की तलाश में पुलिस छापेमारी छापेमारी भी कर रही है।