1st Bihar Published by: sahanwaj Updated Wed, 19 May 2021 09:09:20 AM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: मधेपुरा के मुरलीगंज पूर्वी जिला परिषद सदस्य द्रौपदी देवी के देवर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 32 वर्षीय पवन राम को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि मृतक पवन राम बसों की बुकिंग का काम करता था। बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस घटना के हरेक बिंदुओं की जांच कर रही है।