MADHEPURA : मधेपुरा जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करते हुए अपराधी आये दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे जाते हैं. ताजा मामला पुरैनी का है जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. लोगों में पुलिस के रवैये के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पहचान पुरैनी के ही रहने वाले सोनू पासवान नाम के व्यक्ति के रूप में की गई है.