MADHEPURA: इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है. जहां शराब पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में 4 जवान घायल हो गए है.
शराब माफियो के होसलें इस कदर बढ़ गए है कि छापामारी के लिए गई पुलिस पर ही शराब माफियो ने हमला कर दिया. मामला मधेपुरा के सदर थाना के बेल्हा क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी करने पहुंची थी. जहां पदाधिकारियों के साथ मारपीट और पथराव की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें 4 जवान सहित एक महिला सिपाही भी घायल हुए.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को शराबबंदी की समीक्षा बैठक के बाद कई सख्त आदेश जारी किए हैं. जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए काफी सख्त निर्देश दिये गए हैं. CM नीतीश ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि शराबबंदी के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है वो पूरी मुस्तैदी एवं मनोयोग के साथ काम करें. हम ना राज्य में शराब आने देंगे और ना ही शराब किसी को पीने देंगे. इसी सोच के साथ काम करें.