मधेपुरा में सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Mar 2022 01:49:52 PM IST

मधेपुरा में सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

- फ़ोटो

 MADHEPURA: मधेपुरा में सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 5 लोग घायल हो गये हैं। कुमारखंड और उदाकिशुनगंज में हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 


पहली घटना कुमारखंड का है जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी घटना उदाकिशुनगंज की है जहां कार और ऑटो की भीषण टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वही इस घटना में 5 लोग घायल हो गये हैं।


 बताया जाता है कि कार सवार शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे तभी करौति लौआलगान बासा गांव के पास यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है।