मधेपुरा में दिनदहाड़े 6 लाख की छिनतई, रुपये से भरा बैग लेकर भागे अपराधी

मधेपुरा में दिनदहाड़े 6 लाख की छिनतई, रुपये से भरा बैग लेकर भागे अपराधी

MADHEPURA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा जिले से सामने आ रही है. राहगीरों से बेखौफ अपराधियों द्वारा छिनतई की वारदात को अंजाम देने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. इसी क्रम में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग से 6 लाख रुपये की छिनतई की गई. इससे पहले की बुजुर्ग शोर मचाकर लोगों से मदद मांग पाते उससे पहले ही अपराधी भाग चुके थे. 


घटना जिला मुख्यालय के मस्जिद चौक पर हुई. छिनतई की घटना के शिकार हुए मस्जिद चौक वार्ड 10 निवासी और मधेपुरा व्यवहार न्यायालय के सेवानिवृत्त फोर्थ ग्रेड कर्मचारी मो. रजि अहमद ने बताया कि उन्होंने जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 6 लाख रुपये की निकासी की थी. 


इसके बाद वह उन रुपयों को एक झोला में रख कर मस्जिद चौक पहुंचे. वहां जैसे ही रफीक पथ होकर रजिस्ट्री कचहरी जाने के लिए मुड़े तभी पहले से घात लगाए एक मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधियों ने रुपये से भरा झोला छिनकर फरार हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है.