MADHEPURA : मधेपुरा में एक कोरोना संदिग्ध युवक की मौत होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला मधेपुरा के चौसा के लौआलगान के वार्ड नंबर 5 की है.
जहां रविवार की देर शाम एक युवक की मौत हो गई. युवक का शुरुआती लक्षण कोरोना संक्रमण जैसा ही बताया जा रहा था. हालांकि इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी कि युवक कोरोना संक्रमित था या नहीं. लेकिन एतिहात के तौर पर युवक के परिवार के 15 लोगों का सैंपल सोमवार को लिया गया है और सभी का टेस्ट रिपोर्ट आज आने की संभावना है. पूरे परिवार को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
मृत युवक के भाई ने बताया कि 22 साल का मृतक दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता था. लेकिन जनवरी में ही वह दिल्ली से वापस अपने गांव लौट आया था. 17 अप्रैल को युवक को बुखार आई और कुछ ही देर बाद उसने गले में कफ बनने और सांस लेने में परेशानी होने की बात कही. जिसके बाद रविवार को परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे कोरोना जैसे शुरूआती लक्षण को देखते हुए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.