1st Bihar Published by: Shahnawaz Updated Wed, 17 Mar 2021 08:39:45 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA : जिले में आये दिन बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. लेकिन बुधवार को जो हुआ, वह काफी हैरान करने वाला है. दरअसल कुछ बदमाश सरेआम पिस्टल के बल पर बाइक लूटकर भाग निकले. उन्होंने पिस्टल भिड़ाकर बाइक छिना और फिर चलते बने. इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर मार्किट की है, जहां कुछ ही दूरी पर भेलवा चौक के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में बाइक सवार दो बदमाश बाइक लूटकर भाग निकले. बंदूक की नोक पर इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सहरसा जिला का रहने वाला सूलेंदर कुमार पल्सर 220 बाइक से अपनी नानी के घर आया था. उसी की बाइक लूटकर लुटेरे भागे हैं.
बताया जा रहा है कि सूलेंदर नानी के घर सिंघेश्वर से भेलवा चौक पर पान खाने जा रहा था. जैसे ही भेलवा चौक पर पहुंचा पीछा कर रहे दो बाइक सवार सामने आकर गाड़ी रोक दिया और पिस्टल दिखाकर उससे बाइक छीन लिया. भीड़ को देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.