MADHEPURA : बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसना सूबे की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. ताजा मामला मधेपुरा जिले का है. जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना इलाके की है. जहां पड़वा नवटोल गांव में अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान वार्ड नंबर-7 के रहने आए 55 साल के योगेंद्र दास के रूप में की गई है.
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि योगेंद्र दास अपने घर में सोये हुये थे तभी अपराधियों ने उनके ऊपर धावा बोला और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने स घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.