1st Bihar Published by: Updated Tue, 30 Nov 2021 11:23:28 AM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से आ रही है. यहां एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. निगरानी विभाग टीम ने राजस्व कर्मचारी देवनारायण मेहता को 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वो जमीन दाखिल-खारिज के लिए 50 हजार रिश्वत ले रहे थे. वहीं मौके पर पहुंचे निगरानी विभाग टीम के अधिकारियों ने मेहता को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी ने मधेपुरा में जमीन दाखिल खारिज करने के लिए 50 हजार रूपए फिक्स कर दिया था. उसके खिलाफ हनुमान नगर चौड़ा की रहने वाली सुरूचि ने शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि वो जुलाई व अगस्त में अपनी जमीन का दाखिल-खारिज करने के लिए अंचलाधिकारी को ऑनलाइन आवेदन की थी. जिसके लिए राजस्व कर्मचारी ने 51 हजार रूपए घूस माँगा था.