मधेपुरा का कुख्यात पटना से हुआ गिरफ्तार, दो लाख कैश भी बरामद

मधेपुरा का कुख्यात पटना से हुआ गिरफ्तार, दो लाख कैश भी बरामद

 MADHEPURA: मधेपुरा के कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव को पटना से धर दबोचा गया। बिहार STF के सहयोग से मधेपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना के दानापुर से मधेपुरा के कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 2 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है।


कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने उदाकिशुनगंज थाने में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिथिलेश यादव मूल रूप से मधेपुरा जिले के शेखपुर चमन का रहने वाला है। मधेपुरा जिले का वह कुख्यात अपराधी है। पिछले 20 साल से पुलिस को इसकी तलाश थी। लेकिन यह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। 


जिसके कारण जिले की पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। इस कुख्यात अपराधी पर कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट शामिल है। साल 2000 से लेकर 2019 के बीच का यह मामले मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाने में दर्ज हैं। साल 2002 में इसी थाना में कुख्यात मिथिलेश यादव पर साजिश के तहत हत्या करने और आर्म्स एक्ट का केस 92/2002 दर्ज हुआ था । इस केस में वो 20 साल से फरार चल रहा था। मिथिलेश यादव की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।