MADHEPURA : बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हाई स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या कर दी है. मर्डर की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान जिरवा मधेली गांव निवासी राम कुमार यादव (50) के रूप में की गयी.
घटना शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरकाटी कटान के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जिरवा मधेली निवासी सह उत्क्रमित हाई स्कूल गाढ़ारामपुर के प्रधानाध्यापक राम कुमार यादव सोमवार की रात शंकरपुर बाजार से बाइक से अपने गांव जा रहे थे. तभी मोरकाटी कटान के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि राम कुमार यादव को कई गोलियां लगी है.स्थानीय लोगों के अनुसार पांच बाइक पर सवार आठ- दस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. राम कुमार को दस गोलियां लगी हैं. घटना पौने नौ बजे रात की है. मृतक राम कुमार यादव जिरवा मधेली पंचायत की पंसस पूनम कुमारी के पति थे.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.