मध्य प्रदेश में जारी रहेगा पॉलिटिकल ड्रामा, विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित

मध्य प्रदेश में जारी रहेगा पॉलिटिकल ड्रामा, विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित

BHOPAL : मध्य प्रदेश में पॉलिटिकल ड्रामा अभी लंबा चलेगा. कमलनाथ सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने से बच गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है. मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अब 26 मार्च को होगी. इन 10 दिनों तक कमलनाथ सरकार बची रहेगी.

 विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने अभिभाषण किया. अपने डेढ़ से 2 मिनट के संक्षिप्त अभिभाषण के बाद राज्यपाल ने मध्य प्रदेश के मौजूदा संकट के बीच संवैधानिक तरीके से शांतिपूर्ण हल निकालने की अपील की थी. हालांकि राज्यपाल जिस वक्त सदन में यह सब कुछ कह रहे थे उस दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष ने बीच में डूबते हुए उनको वहां से चलने को कह डाला. 

कमलनाथ बोले- फ्लोर टेस्ट के लिए मौजूदा समय ठीक नहीं

विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लेटर लिख कहा है कि मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट संभव आज नहीं है. अभी सदन में बहुमत परीक्षण कराना अलोकतांत्रिक है.