मध्य प्रदेश में कमलनाथ या कमल ? नजरें आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर टिकीं

मध्य प्रदेश में कमलनाथ या कमल ? नजरें आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर टिकीं

BHOPAL : होली के एक दिन पहले संकट में आई मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के भविष्य को लेकर आज फैसला होगा। विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना तय है। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार विधानसभा में यह साबित करेगी कि उसके पास बहुमत का आंकड़ा है या नहीं। कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है लेकिन फ्लोर टेस्ट के पहले मुख्यमंत्री ने अपने इस बयान के बाद शक्ति परीक्षण को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है कि फ्लोर टेस्ट के पहले बंधक बनाए गए विधायकों को छोड़ा जाए। 


आज होने वाले फ्लोर टेस्ट के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ बीती रात राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। कमलनाथ ने राज्यपाल को भी यह कहा है कि फ्लोर टेस्ट के पहले बंधक बनाया गए कांग्रेस विधायकों को छोड़ा जाना चाहिए। राजभवन से निकले कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि विधानसभा शांतिपूर्ण तरीके से चले इस बात को लेकर उनकी चर्चा राज्यपाल से हुई है। 


कामलनाथ चाहते हैं कि विधानसभा की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चले. उधर कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर एनपी प्रजापति ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस के बागी विधायकों ने कल दूसरी बार अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजा था, ऐसे में विधानसभा के अंदर कौन सा क्लाइमैक्स देखने को मिलता है इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है.