MADHEPURA: बिहार के मधेपुरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पुलिस ने 3 शातिर अपराधियों को अग्नियास्त्र, बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है, इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि 20 जून को दिन में मुरलीगंज थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधकर्मी को लोडेड देशी कट्टा एवं अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
वही फिर से 21 जून को मुरलीगंज थाना को सूचना मिली कि चिलम चौक के पास कुछ अपराधी बड़े वाहन को लूटने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल चिलम चौक के पास छापेमारी की गई, जिसमें एक अपराधी एक लोडेड देशी कट्टा और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर चार अपराधी भाग निकले. उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी आकाश कुमार कुछ दिन पहले ही कुमारखंड बैंक लूट कांड में जेल से बाहर आया है तथा पुनः अपराधकर्मियों का गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था.
वही 21 जून को सुबह में शंकरपुर थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि शंकरपुर के पूर्व प्रमुख अशोक यादव के रायभीड़ स्थित कामत पर कुछ अपराधकर्मी हथियार-गोली के साथ मौजूद हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना मिलते ही शंकरपुर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई, जिसमें वहां से एक देसी मस्कट एवं एक जिंदा गोली के साथ अपराधकर्मी मौसम कुमार यादव तथा आनंद कुमार गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और इनकी अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. इनमें से कुछ अपराधियों का कनेक्शन दूसरे जिले से भी होने की बात सामने आ रही है.