कांग्रेस आलाकमान को मदन मोहन झा की चिट्ठी, राहुल गांधी को बनाएं अध्यक्ष

कांग्रेस आलाकमान को मदन मोहन झा की चिट्ठी, राहुल गांधी को बनाएं अध्यक्ष

BIHAR: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग चल रही है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी पद छोड़ देंगी और कांग्रेस को आज नया अध्यक्ष मिल जाएगा। इस पूरे मामले से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर बिहार से आ रही है। दरअसल बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है और राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है। मदन मोहन झा ने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना जरूरी है।


 सोनिया गांधी को लिखी अपनी चिट्ठी में मदन मोहन झा ने राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी सच्चे राजनेता है. 2019 के लोकसभा चुनावों में हुई हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया था. लेकिन वर्तमान राजनीतिक स्थिति में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए राहुल गांधी का नेतृत्व बेहद जरूरी है. मदन मोहन झा ने लिखा है कि पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में फिर से विरोधी राजनीतिक दलों का मुकाबला कर सकती है. इसलिए कार्यकारी अध्यक्ष के बाद अब युवा नेता राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपनी चाहिए.‘राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपा जाना जरुरी है'



 मदन मोहन झा ने चिट्ठी में ये भी लिखा है कि बिहार चुनाव नजदीक है. इसके पहले राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपा जाना जरूरी है. राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने का लाभ बिहार चुनाव में जरूर मिलेगा.