मददगार बनी नोवा जीएसआर की ‘संगिनी’ मुहिम, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगने से छात्राओं में खुशी

मददगार बनी नोवा जीएसआर की ‘संगिनी’ मुहिम, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगने से छात्राओं में खुशी

PURNEA: नोवा जीएसआर यानी 'नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोवल सोशल 'रेस्पोंसिविलिटी' द्वारा शुरू की गई 'संगिनी' मुहिम आज लाखों लड़कियों के लिए मददगार साबित हो रही है।बिहार और झारखंड के 315 गांवों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन के माध्यम से छात्राओं को मात्र 2 रुपए में सैनिटरी पैड उपलब्ध करा जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक से सहयोग से पूर्णिया के चूनापुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में दो सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर लगाया गया।


इस मौके पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में सोना कुमार, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय,चूनापुर, स्क्वार्डोन लीडर, मैडम एस एम अंसारी शिक्षा पदाधिकारी,चूनापुर एयर फोर्स स्टेशन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,पूर्णिया रीजन के रीजनल मैनेजर विकास कुमार,विद्या विहार ग्रुप के संस्थापक रमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। राजेश चंद्र मिश्रा,श्री शशि रंजन मिश्रा, एयर फोर्स स्टेशन चूनापुर के एम ई के पदाधिकारी, श्री राहुल शांदियालय,केंद्रीय विद्यालय के अध्यापिकायेन, अध्यापकगन एवम छात्राएं उपस्थित थीं। संगीत शिक्षिका एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्य सोना कुमार ने बताया कि नोबा जीएसआर द्वारा शुरू की गई पहल से स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को पीरियड्स के समय काफी मदद मिल रही है। इस सामाजिक कार्य में नोबा जीएसआर की यह पहल  संगिनी काफी प्रशंसनीय है। 


वहीं विद्या विहार ग्रुप के संस्थापक एवं नोबा जीएसआर के डायरेक्टर रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नोबा जीएसआर की 'संगिनी' मुहिम द्वारा बिहार-झारखंड के 315 गांवों के स्कूलों और कॉलेजों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति काफी बढ़ी है। पूर्णिया एवं कोसी डिविजन में अबतक 214 मशीनें लगाई जा चुकी हैं। पहले लड़कियों को पीरियड्स के समय स्कूल आना मुश्किल था लेकिन अब स्कूल में 2 रुपए में ही सैनिटरी पैड का उपयोग कर प्रतिदिन स्कूल आ सकती हैं। इस मुहिम में एसबीआई बैक का बहुत बड़ा योगदान रहा है, इसके लिए उन्होंने एसबीआई बैंक को धन्यवाद दिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिजनल मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो भारत का सबसे बड़ा बैंक है, वह इन सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। मैडम स्क्वार्डिन लीडर एस एम अंसारी ने छात्राओं के लिए माहवारी में स्वस्थ रहने की इस मुहिम की काफी प्रशंसा की। छात्राओं के चेहरे पर एक मुस्कान देखी गई। उन्होंने बताया कि इस माह तक कोसी एवं पूर्णिया डिविजन में 255 सेट लग जायेगा।