स्कूटी सवार 5 अपराधियों ने मछली व्यवसायी से 55 हजार लूटे, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

स्कूटी सवार 5 अपराधियों ने मछली व्यवसायी से  55 हजार लूटे, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

RANCHI: झारखंड की राजधानी रांची में अपराधी बेलगाम हो गए है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी अपराधी बेखौफ होकर आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला राजधानी के डिबडीह पुल के पास का है जहां स्कूटी सवार पांच अपराधियों ने मछली व्यवसायी से लूटपाट की. 


बताया जा रहा है कि दो अलग अलग स्कूटी में सवार होकर 5 अपराधी अपराधी स्कूटी पर सवार होकर डिबडीह पुल के पास पहुंचे. जहां मछली व्यवसायी से अपराधियों ने लगभग 55 हजार रुपए की लूट की. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. मामले पर पीड़ित मछली व्यवसायी ने डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है.


वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हटिया DSP राजा कुमार मित्रा, जगरनाथपुर थाना प्रभारी और डोरंडा थाना प्रभारी पहुंचे है. आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालते हुए मामले में छानबीन कर रहे है.