UPSC CDS Final Result 2025: UPSC ने जारी की CDS-I की अंतिम मेरिट लिस्ट, इतने अभ्यर्थियों का चयन Jan Suraaj Second Candidate List: बिहार चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी, इन लोगों को मिली जगह Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के सामने लोगों ने क्यों की नारेबाजी? छोटे सरकार ने तुरंत लगा दिया फोन Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के सामने लोगों ने क्यों की नारेबाजी? छोटे सरकार ने तुरंत लगा दिया फोन Bihar News: बिहार के इस स्टेशन को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय, खर्च किए जाएंगे कुल ₹442 करोड़ Bihar Election 2025 : पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव; जानिए पार्टी को लेकर कबं होगा फैसला Bihar News: बिहार से चलने वाली यह ट्रेन 6 दिनों के लिए रद्द, कई ट्रेनों के रूट में भी किया गया बदलाव Bihar Election 2025: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से ओपी राजभर नाराज, सुभासपा प्रमुख ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान Bihar Election 2025: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से ओपी राजभर नाराज, सुभासपा प्रमुख ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान Bihar Election 2025: शायारना अंदाज में किस पर निशाना साध रहे उपेन्द्र कुशवाहा, कहा - आज बादलों ने फिर साजिश की...; आखिर क्यों कम नहीं हो रही नाराजगी?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Feb 2024 11:08:05 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पिछले दिनों सत्ता परिवर्तित हुआ है और नीतीश कुमार ने वापस से एनडीए से अपना नाता जोड़ लिया है। ऐस में इस सत्ता परिवर्तन के बाद अब राज्य सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है। बिहार के दियारा इलाके में जमे अपराधियों, माफिया और तस्करों को खदेड़ दिया जाएगा। उनके आतंक को समाप्त करने के लिए नीतीश सरकार एक्शन शुरू हो गया है। इन इलाकों से अपराधी तस्वों को उखाड़ने के मकसद से स्पेशल पुलिस कैम्प स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए गंगा, कोसी, सोन और गंडक नदी के दियारा इलाकों को खासतौर से चुना गया है।
इन्हीं चार नदियों के दियारा इलाके में मुख्य रूप से सभी तरह की अपराधिक गतिविधियां अधिक होती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दियारा इलाकों में फिलहाल 50 पुलिस कैम्प बनाने की रणनीति तैयार कर कवायद शुरू कर दी गई है। आने वाले दिनों में इसकी जरूरत के आधार पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल पहले चरण में 22 पुलिस कैम्प लगाने की योजना बनाई गई है, जिसमें चिह्नित किए गए बेहद दुर्गम इलाके में एसटीएफ के 8 और पुलिस के 14 कैम्प लगाए जाएंगे।
कुछ दिनों पहले एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने भी इसकी घोषणा की थी। अब इन चार नदियों के दियारा इलाकों में स्थानों को चिह्नित कर इसे स्थापित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसमें एसटीएफ की भूमिका बेहद अहम है। गंगा, कोसी, सोन और गंडक के इलाके में आपराधिक गतिविधि की मुख्य वजह बालू, अवैध शराब और हथियार की तस्करी है। इसमें सोन और गंडक का दियारा इलाका बालू के अवैध खनन के लिए अधिक कुख्यात है। इन चारों दियारा इलाकों के उन सभी अपराधियों की अलग से सूची तैयार की जा रही है, जो इस तरह के अपराध से जुड़े हुए हैं। ऐसे अपराधियों की यह सूची जिला स्तर पर तैयार होने वाली टॉप-10 और 20 मोस्ट वांडेट अपराधियों की सूची के अलग होगी।
आपको बताते चलें कि, आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी दियारा इलाकों में इन पुलिस कैम्पों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाएगी। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए इन इलाकों के अपराधियों को दबोचने और सभी तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में भी इनके बेहद कारगर साबित होने की उम्मीद है। चुनाव के दौरान इन इलाकों के बूथों पर भी खासतौर से नजर रखी जा सकेगी।