ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन बिहार में प्रेम की मिसाल: पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, दोनों ने एकसाथ दुनिया को कहा अलविदा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इतनी महिला उम्मीदवारों ने मारी बाजी, विधानसभा में दिखेगी आधी आबादी की ताकत

लुटेरा दूल्हा : लड़कियों को फंसा कर किया शादी, पैसों की रखी मांग, नहीं देने पर किया ये ...

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Dec 2022 05:56:01 PM IST

लुटेरा दूल्हा : लड़कियों को फंसा कर किया शादी, पैसों की रखी मांग, नहीं देने पर किया ये ...

- फ़ोटो

SAHARSA : बिहार के सहरसा से एक रोचक मामला निकल कर सामने आया है। यहां, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता को सुसराल वालों के तरफ से जहर खिलाकर जान लेने की योजना बनाई गई, लेकिन इस बात की भनक दुल्हन को लगी गई और उसकी जान बच गई। लेकिन, बात महज  इतनी ही नहीं बल्कि सबसे बड़ी बात इस घटना के पीछे की वजह है। 


दरअसल, बिहार के मधेपुरा निवासी एक युवती को गांव के एक समारोह में सिमरी बख्तियारपुर रहने वाल एक युवक से मुलकात हुई। जहां  दोनों ने एक- दूसरे का अपना निजी नंबर आदान - प्रदान किया। इसके बाद दोनों की बातचीत फ़ोन के जरिए होने लगी, बात शादी तक पहुंच गई।  फिर दोनों ने किसी तरह अपने घर वालों को समझाकर शादी कर ली। लेकिन, शादी के डेढ़ महीने बाद ही युवक द्वारा युवती को प्रताड़ित शुरू कर दिया गया। इसके साथ लड़की की दहेज़ न देने के कारण पिटाई भी शुरू कर दी गई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा लगातार 10 लाख रुपये दहेज़ का डिमांड किया जा रहा है साथ ही उसने आरोप लगाया है कि। जिस लड़के से तुम प्यार करती हो वह तुम्हारे साथ महज एक नाटक कर रहा था, उसका पेशा ही इस तरह से लड़कियों को फंसा कर पैसा वसूली करना है। 


इसके बाद भी युवती अपने ससुराल वालों की बात नहीं मानी और उसने अपने घर वालों से पैसा नहीं मांगा। जिसके बाद युवक द्वारा उसे तीन बार जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। लेकिन, वह असफल रहा।  इसके बाद अब एक बार फिर से उसने युवती के खाने में जहर मिला दिया। जिसे बाद इस खाने से उसका तबीयत बिगड़ने लगा। जिसे ईलाज के लिए लेकर अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं उसका पति अस्पताल में भर्ती करा उसे छोड़कर चला गया।


उसने बताया कि कपड़ा से भर ट्रॉली अस्पताल में पहुंचाकर पति चला गया और बोला इलाज कराकर अपने घर चले जाना। जबकि एक बार घर चले जाने के बाद इनलोगों ने बॉड पेपर भी बनवाया था कि अब हम ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन दूसरी लड़की के साथ संबंध होने के कारण वह मुझे नहीं रखना चाहता और हमें भी अपने जान का  डर बना हुआ है। इसलिए अब हम वहां नहीं रहना चाहते हैं। पीड़ित विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।