लंच के बाद तेजस्वी पहुंचे विधानसभा, विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पेश होते ही सदन में हंगामा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Mar 2021 03:06:45 PM IST

लंच के बाद तेजस्वी पहुंचे विधानसभा, विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पेश होते ही सदन में हंगामा

- फ़ोटो

PATNA : भोजन अवकाश के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही दूसरी बार शुरू हुई. विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने सरकार की तरफ से पेश किए गए बिहार पुलिस ने विशेष सशस्त्र विधेयक के 2021 को काला कानून बताते हुए सदन में इसका विरोध जताया.

विधेयक के बिंदुओं पर तेजस्वी यादव ने सदन में आपत्ति जताते हुए इसको वापस लेने की मांग रखी. इसके बाद प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने विधानसभा में विधेयक को रखा और वेल में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया.


बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान रेल में हंगामा कर रहे विधायकों को चेतावनी भी दी, लेकिन वह नहीं माने. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग भी हंगामा कर रहे हैं उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही होगी. इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का नाम लेकर उन्हें चेतावनी दी लेकिन रिपोर्टर्स टेबल को विपक्षी विधायक जोर-जोर से उठाकर पटकते रहे और आखिरकार सदन की कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.