लुधियाना के GNE कॉलेज में बिहार के स्टूडेंट्स के साथ मारपीट, CM नीतीश को लिखा लेटर

लुधियाना के GNE कॉलेज में बिहार के स्टूडेंट्स के साथ मारपीट, CM नीतीश को लिखा लेटर

DESK: लुधियाना के GNE (गुरुनानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज) में बिहार के स्टूडेंट्स के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट में बिहार के दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हैं. पीड़ित छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि गिल रोड स्थित गुरुनानक इंजिनीयरिंग कॉलेज मेस में बिहार के छात्रों ने अपने राज्य की डिश मेन्यू में शामिल करने की मांग की थी. जिसके बाद इस बात को लेकर स्थानीय स्टूडेंट्स की बिहार के छात्रों के साथ बहस हुई. उज्ज्वल और अंशु क्लास खत्म होने के बाद जब लौट रहे थे, तब सेकेंड और थर्ड इयर के स्थानीय छात्रों ने बुरी तरह से दोनों की पिटाई कर दी. आरोप है कि स्थानीय छात्रों ने बिहार के छात्रों की बुरी तरह से पिटाई की है. जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट में बिहार और यूपी के 10 छात्र घायल हुए हैं. पीड़ि‍त छात्रों का आरोप है कि उन्हें हॉस्टल में बंधक बना लिया गया है और कॉलेज प्रबंधन उन्‍हें घर जाने नहीं दे रहा है. जिसके बाद बिहार के छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार को लेटर लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.