1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Mar 2020 02:16:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK: मैरिज एनिवर्सरी के दिन ही एक कारोबारी ने खूनी खेल खेला. कारोबारी ने पत्नी और मासूम बच्चे की हत्या कर दी. दोनों की हत्या के बाद उसने खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. यह घटना लखनऊ के आशियाना सेक्टर आई की है.
शव के बगल में पड़ा था सुसाइड नोट
पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो देखा की बेड पर महिला और बेटे का शव पड़ा हुआ है. दूसरे कमरे में कारोबारी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है. सुसाइड नोट भी था. सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान रहने की बात लिखी गई है.
कारोबार में लगा था घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विशाल मोदियानी पत्नी हिमानी और बेटे वकुल के साथ किराए पर रहते था. लेकिन कारोबार में घाटा के कारण वह दो माह से किराया भी नहीं दे पा रहा था. विशाल ने कई कारोबार किया था, लेकिन उसमें नुकसान हुआ था. इसको लेकर तीन-चार लोगों से उसने से कर्ज भी लिया था. कर्ज देने वाले पैसे मांग रहे थे. इस वजह से तनाव में था. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.