DESK: घर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर दी. घर से 2 युवती और 3 युवकों को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा है. पुलिस ने यह कार्रवाई लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में की.
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस ने छापेमारी के बारे में बताया कि कई दिनों से लड़कियों और लड़कों के आने-जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. यहां पर दो लोग सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा थे. पकड़े गए सभी लोगों को पुलिस थाना लेकर आई और केस दर्ज किया है. छापेमारी के दौरान कमरे से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.
दिल्ली और लखनऊ की है लड़कियों
पुलिस ने बताया कि यहां पर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा था. बाहर से लड़कियों को बुलाया जा रहा था. पकड़ी गई लड़कियां दिल्ली और लखनऊ की रहने वाली है. दोनों शहर के स्पा सेंटर में काम करती है. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पकड़े गये युवक के कुछ दिन पहले विभूतिखंड में पकड़े गये सेक्स रैकेट से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है. इस बारे में पड़ताल की जा रही है.