अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने पकड़ा, बम और हथियार बरामद

अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने पकड़ा, बम और हथियार बरामद

DESK: लखनऊ में आतंकवादी के छिपे होने की सूचना के बाद एटीएस ने काकोरी थाना क्षेत्र स्थित एक मकान को घेर लिया। आतंकियों के होने की सूचना से इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के घरों को खाली कराया गया। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एटीएस की कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बारूद बरामद किया गया। वही दो संदिग्ध आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकियों के पास से दो प्रेशर कुकर बम और अर्धनिर्मित बम और बारूद बरामद किया गया है।


आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। जो अलकायदा के आतंकी हैं। इनका हैंडलर पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा से बताया जा रहा है। दोनों पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। फिलहाल पकड़े गये आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है साथ ही एटीएस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं।


आसपास के घरों को खाली कराया गया वही बम स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। इस बीच लखनऊ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मकान के भीतर भारी विस्फोटक होने की जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन के लिये एनएसजी कमांडो को भी बुलाया गया है। जानकारी मिली कि इन दोनों संदिग्धों के हैंडलर अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर हैं। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बीजेपी नेता भी आतंकियों के निशाने पर थे। हिरासत में लिये गये दोनों संदिग्ध आतंकियों से फिलहाल पूछताछ जारी है। केंद्रीय एजेंसी के मिले इनपुट के बाद यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।