LPG लीक के कारण हुई ब्लास्ट की घटना, पटना SSP ने किया खुलासा

LPG लीक के कारण हुई ब्लास्ट की घटना, पटना SSP ने किया खुलासा

PATNA : पटना में सोमवार की सुबह LPG लीक के कारण ब्लास्ट की घटना हुई थी. पटना एसएसपी ने बताया कि सोमवार की सुबह हुए धमाकों के बाद FSL और ATS की टीम मौके पर पहुंची थी, जहां जांच के दौरान पता चला की LPG लीक के कारण ब्लास्ट हुई थी. 

इस बाबात एसएसपी ने बताया कि इस हादसे में तीन बच्चे समेत 7 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है. सभी को बर्न इंज्यूरी है. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जांच के दौरान पता चला कि घर में तीन LPG सिलेंडर रखे हैं. दो पहले से खाली था, जबकि रविवार को ही एक सिलेंडर लगाया गया था. जिसका पाइव आज फटा मिला और वो सिलेंडर भी खाली था. FSL टीम ने बताया कि पूरी रात सिलेंडर लीक होने के कारण गैस किचेन में जमा हो गया. सोमवार सुबह जब किसी ने लाइटर जलाई तो गैस के कारण बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 7 लोग घायल हो गए.