लव मैरेज करने पर पिता ने संपति से किया बेदखल तो पत्नी ने छोड़ दिया हाथ ; तब युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

लव मैरेज करने पर पिता ने संपति से किया बेदखल तो पत्नी ने छोड़ दिया हाथ ; तब युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

NALANDA : बिहार के नालंदा से एक अजीबो-गरीब खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक युवती के प्रेम में पागल युवक ने पिता की दौलत को ठुकरा कर शादी के बंधन में बंध गया। एक दिन वही पत्नी युवक को छोड़कर चली गई और दूसरी जगह अपना बसेरा बना लिया। इसके बाद युवक ने बड़ा ही खौफनाक कदम उठा लिया है। युवक ने पिता की दौलत से तो बड़े ही आसानी से अपना मुहं मोड़ लिया था लेकिन पत्नी की बेरुखी को सहन नहीं कर सका और युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। 


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लहेरी थाना इलाके के मथुरिया मोहल्ला सती स्थान निवासी जितेंद्र राम का पुत्र रॉकी कुमार है। मृतक के सम्बन्ध में लोगों ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से युवक के पिता नाराज थे। इसलिए उसने पुत्र को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। संपत्ति से बेदखल किए जाने के बाद पत्नी को लेकर युवक पटना चला गया और वहीं रहकर मेहनत मजदूरी करने लगा। लेकिन, कुछ महीना पहले पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया। 


उसके बाद पिता और पत्नी के व्यवहार से आहत युवक बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित एक होटल का कमरा बुक करने के बाद जहर खाकर वहीं सो गया। उसके बाद जब उसकी तबियत खराब होने लगी तो होटल संचालक ने डायल 112 को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। होटल के कमरे से मिले सल्फास की पुड़िया से पता चला कि युवक ने जहर खाया था। 


वहीं, इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अक्सर शराब पीकर घर आता था और घर का सामान तोड़फोड़ करने के साथ-साथ उसके साथ-साथ मारपीट किया करता था। ऐसे में बार-बार उसकी इस आदत से तंग आकर वह उसे छोड़कर दूसरी जगह रहने चली गई थी। इसके बाद अब उसे मौत की खबर मिली है। 


उधर, इस पूरे मामले में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि युवक को पिता ने अपनी संपत्ति से भी बेदखल कर दिया था। वहीं पत्नी भी साथ नहीं रह रही थी। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।