रिलायंस ज्वेलरी शोरूम लूटकांड मामला: CCTV फुटेज आया सामने, शॉप से पिस्टल बरामद

रिलायंस ज्वेलरी शोरूम लूटकांड मामला: CCTV फुटेज आया सामने, शॉप से पिस्टल बरामद

SAMASTIPUR: समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम को बीते बुधवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने निशाना बनाया था। ज्वेलरी शॉप से डेढ़ करोड़ से ज्यादा का आभूषण लूट लिया था। वही एक ग्राहक से 6 लाख रुपये लूट लिया था। लूट की बड़ी वारदात का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। 


सीसीटीवी फुटेज में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि 6 से 7 की संख्या में अपराधी उस समय अंदर घुसे थे। जब दुकान बंद हो रहा था तब हथियारबंद अपराधी शॉप में आए। सबसे पहले एक शख्स ग्राहक बनकर आया फिर उसका दूसरा साथी शॉप में एंट्री करता है। फिर दोनों मिलकर वहां तैनात गार्ड को कब्जे में ले लेता है फिर अन्य अपराधी भी हथियार से लैश होकर अंदर घुस जाते हैं और शॉप के सभी कर्मचारियों और एक मात्र कस्टमर अधिवक्ता सुधाकर राय को गन पॉइंट पर लेकर करीब 20 मिनट तक काउंटर पर रखे सभी बॉक्स से गहना निकालकर दो झोले में रखा और आराम से वहां से निकल गये। 


बता दें कि एसपी आवास और परिसदन से महज कुछ ही दूरी पर यह ज्वेलरी शॉप है। मोहनपुर का यह काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है। इसके बावजूद बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना के अगले दिन गुरुवार को फोरेंसिक की टीम के अलावे डॉग स्क्वायड की टीम शोरूम में पहुंची। जहां घटना का जायजा लिया और अलग-अलग जगहों से सैम्पल इकट्ठे किए। लूट की घटना के दौरान एक अपराधी की पिस्टल छूट गई थी जिसे पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।