DESK : एक ऐसी लुटेरी दुल्हन जिसने 10 सालों में 8 बुजुर्गों से शादी की. शादी के कुछ दिनों बाद तक तो वह अच्छे से रहती थी और फिर उसके बाद घर से पैसे और गहने लेकर फरार हो जाती थी. ये मामला यूपी से सामने आया है.
यूपी के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया है जो बुजुर्गों को अपना निशाना बनाती थी. उसकी पहचान मोनिका मलिक के रूप में हुई है. इस फ्रॉड ने एक 66 साल के कंस्ट्रक्टर को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि इस महिला का वह आठवां दूल्हा है जिसके यहां से वह 15 लाख रुपए के सामान लेकर भाग गई है.
दरअसल जुगल किशोर नाम का एक कंस्ट्रक्टर गाजियाबाद पुलिस के पास पहुंचा. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का देहांत पिछले ही साल हो गया था. उनका बेटा उनसे अलग रहने लगा. अकेलेपन की वजह से उन्होंने दूसरी शादी करने को सोची. इसके बाद वह दिल्ली के मेट्रोमोनियल एजेंसी खन्ना विवाह केंद्र में जाकर मिले. एजेंसी ने भरोसा दिलाया कि उनके हिसाब से दुल्हन ढूंढ लेगा. इसके बाग एजेंसी ने मोनिका से उन्हें मिलाया. मोनिका ने अपने आप को तलाकशुदा बताया. कुछ हफ्ते बाद अगस्त 2019 में दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली.
उसके बाद दोनों साथ रहने लगे लेकिन दो महीने बाद ही यह लुटेरी दुल्हन ज्वैलरी और कैश लेकर भाग गई जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये थी. शिकायत करने पर मेट्रोमोनियल साइट वालों ने उन्हें ही धमकाया, जिसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि लुटेरी दुल्हन की 10 सालों में यह आठवीं शादी थी और हर बार वह इसी तरह दूल्हे को लूट कर भाग जाती थी. यह सभी शादियां खन्ना विवाह केंद्र ही फिक्स कराता था. इसके बाद पुलिस ने मोनिका, उसके परिवार और मेट्रोमोनियल एजेंसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 380, 384, 388 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.