10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, हेलिकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप सोनपुर मेला 2025: पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना स्वीस कॉटेज, उमड़ा जनसैलाब JDU नेत्री ने राजद समर्थकों पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप, कहा..NDA की जीत का जश्न मनाने से नाराज़ थे लोग Nitish Kumar news : नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंच नई सरकार बनाने का दावा किया पेश; कल होगा शपथ ग्रहण समारोह Bihar News: बिहार के किसानों को कम समय में लखपति बना सकता है यह काम, सरकार की तरफ से भी मिल रही मदद NDA विधायक दल की बैठक शुरू, सेन्ट्रल हॉल में जाने से पूर्व नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन Bihar NDA Government : नीतीश कुमार चुने गए एनडीए विधायक दल के नेता, कल 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे Bihar News: चुनाव खत्म होते ही मोदी सरकार ने बिहार को दी बड़ी सौगात, जानकार आप भी हो जाएंगे गदगद; क्या है खास Talab me mili lash : तालाब में मिली महिला की लाश, गांव में मचा हड़कंप ; जांच में जुटी पुलिस टीम
1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Oct 2021 03:26:30 PM IST
- फ़ोटो
CHAPRA: सारण के मढ़ौरा में कैश वैन से 40 लाख रुपए लूट मामले की पुलिस जांच कर ही रही थी कि तभी मामले में नया मोड़ सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी सोनू के घर में छापेमारी कर 6 लाख रुपये बरामद किया। वही इस दौरान आरोपी के पिता चंदेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। यह सदमा सोनू की मां और बहन बर्दाश्त नहीं कर पाईं और एक साथ दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के खारदरा की है।
पुलिस ने लूट मामले में सोनू पांडेय के घर से छह लाख रुपये बरामद किया था। हालांकि छापेमारी के दौरान सोनू पांडेय की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आरोपी सोनू अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इधर सोनू की मां और बहन ने सदमे में आकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस को घटनास्थल से आरोपी की बहन रुपा कुमारी का लिखा सुसाइड नोट मिला है।
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में मृतका रुपा कुमार ने यह लिखा है कि पुलिसवाले यह बात नहीं समझेंगे क्योंकि कानून सिर्फ पैसे वालों की बात सुनती हैं। मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा और बेटी भविष्य में कुछ अच्छा काम करें लेकिन अफसोस कि उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। हम लोग गरीब जरूर हैं लेकिन गलत नहीं है और मेरे पापा हमेशा से हम सबको एक ही बात समझाते हैं कि बेटा मर जाना मगर कभी गलती नहीं करना। मेरे पापा बहुत बदनसीब हैं मेरे पापा का सपना पूरा ना हो सका। सोनू को हम समझाते रहे लेकिन वह नहीं माना इसमें मेरे माता पिता और परिवार का दोष नहीं है। इसलिए कृपया मेरे बाकी के परिवार को कष्ट ना पहुंचाया जाए।
लूट मामले के आरोपी सोनू की मां और बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने पर मढ़ौरा एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और इस मामले की जानकारी ली। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सदमे में आकर मां और बेटी ने यह कदम उठाया जिसे सुनकर इलाके के लोग भी सकते में है। वही पुलिस चालीस लाख लूट मामले की जांच में जुटी है। आरोपी सोनू पांडेय की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।