लोकसभा में उठा बिहार के सीमांचल में स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी का मामला: संजय जायसवाल ने कहा संविधान की धज्जियां उड़ रही है

लोकसभा में उठा बिहार के सीमांचल में स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी का मामला: संजय जायसवाल ने कहा संविधान की धज्जियां उड़ रही है

DELHI: बिहार के किशनगंज, अररिया समेत सीमांचल के जिलों में सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी कराने का मामला लोकसभा में उठा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने लोकसभा में ये मामला उठाते हुए कहा कि बिहार में संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठियों से अपना कानून लागू कर रखा है और बिहार सरकार पूरी तरह से खामोश बैठी है.



लोकसभा में संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. सरकारी स्कूलों में रविवार को छट्टी होने का नियम है. लेकिन बिहार के सीमांचल के किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जैसे जिलों के मुस्लिम बहुल इलाकों में शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. संजय जायसवाल ने कहा कि शुक्रवार को छुट्टी कर उस दिन के मिड डे मिल का भी घोटाला किया जा रहा है. 



बीजेपी सांसद ने कहा कि उऩके लोकसभा क्षेत्र में एक उर्दू विद्यालय है. उस स्कूल में एक भी मुस्लिम छात्र नहीं है. फिर भी स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी करायी जा रही है क्योंकि स्कूल के नाम के साथ उर्दू विद्यालय जुड़ा हुआ है. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के सीमांचल में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ हुआ है. उसके बाद से ही वहां तरह तरह के कारनामे सामने आ रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार पूरी तरह चुप बैठी है. बिहार सरकार सब जान कर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 



संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के भागलपुर के पीरपैंती में नीलम देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. नीलम की हत्या धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक वार करके की गयी. कुल 16 बार नीलम पर हथियार से वार किया गया. लेकिन वहां के एसपी इस जघन्य हत्याकांड को उधार देने का मामला बता रहे हैं. ये पूरी मानवता के साथ भद्दा मजाक है. बता दें कि पीरपैती में नीलम देवी नाम की महिला की हत्या बेरहमी से कर दी गयी है. शकील व मो. जुद्दीन नाम के दो भाइयों ने मिलकर धारदार हथियार से गोदकर नीलम की हत्या कर दी. दोनों ने 16 बार धारदार हथियार से वार कर नीलम देवी के शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिये.