विपक्ष पर PM का करारा वार, कहा- न्यू इंडिया के विजन से चल रही सरकार..आपकी सोच से चलते तो नहीं होता विकास

विपक्ष पर PM का करारा वार, कहा- न्यू इंडिया के विजन से चल रही सरकार..आपकी सोच से चलते तो नहीं होता विकास

DELHI: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया. पीएम मोदी ने इस दौरान राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण देश को दिशा देने वाला है साथ ही लोगों में विश्वास पैदा करने वाला भी है. सरकार के कामों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला.


पीएम मोदी ने कहा कि हमसे सवाल पूछा जाता है कि सरकार को काम करने की क्या जल्दी है. पीएम ने कहा कि मोदी सरकार न्यू इंडिया के विजन पर काम कर रही है. अगर पुराने तरीकों से सरकार चलती तो देश का विकास नहीं होता. पीएम मोदी ने कहा कि ये न्यू इंडिया का रास्ता है. पुराने रास्ते पर सरकार चलती तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को धारा 370 से मुक्ति नहीं मिलती, राम मंदिर पर फैसला नहीं आता, तीन तलाक खत्म नहीं होता.


पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गम और हारे हुए लोग पुराने रास्ते पर चलते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तेज गति से आगे बढ़ने के प्रयास में है, लोगों ने सरकार बदली है अब सरोकार बदलने की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है.