लोकसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, मायावती ने कहा..सिर्फ 33 नहीं 50 प्रतिशत मिले आरक्षण, इस बिल को मेरा पूरा समर्थन

लोकसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, मायावती ने कहा..सिर्फ 33 नहीं 50 प्रतिशत मिले आरक्षण, इस बिल को मेरा पूरा समर्थन

DESK: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है। इस बिल को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से जाना जाएगा। लोकसभा में इस बिल को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पेश किया। जिसके बाद विपक्ष के नेताओ ने बिल की कॉपी के लिए हंगामा करना शुरू कर दिया। स्पीकर ने कहा कि वेबसाइट पर बिल अपलोड कर दिया गया है। 33 फीसदी सीटें दिल्ली में महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी। वही बसपा सुप्रीमो मायावती ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। 


मायावती ने कहा है कि 33 के बजाय महिलाओं को उनकी आबादी के हिसाब से 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। यदि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा तो हमारी पार्टी इसका स्वागत करेगी। मायावती ने कहा कि लंबे समय से यह बिल टलता आ रहा है लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि बिल पास हो जाएगा। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इस दौरान महिला आरक्षण बिल के विरोध में खड़ी पार्टियों पर निशाना साधा। 


मायावती ने कहा कि जितनी जातिवादी पार्टियां है वो महिलाओं को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहती। मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए मायावती ने यह बातें कही। उन्होंने यह मांग किया कि महिला रिजर्वेशन में अलग से OBC/SC/ST कोटा निर्धारित की जाए। ममता बनर्जी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को हम पूरा समर्थन देंगे। इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।