लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज, राहुल गांधी बहस की करेंगे शुरुआत, निशिकांत देंगे जवाब

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज, राहुल गांधी बहस की करेंगे शुरुआत, निशिकांत देंगे जवाब

DELHI: आज संसद के मानसून सत्र का 14वां दिन है। मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे से चर्चा होगी। जिसकी शुरुआत विपक्ष की ओर से राहुल गांधी करेंगे। वही सरकार की ओर से सांसद निशिकांत दुबे जवाब देंगे। 


तीन दिनों तक चलने वाली अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के आखिरी दिन 10 अगस्त को पीएम मोदी अपना जवाब दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव यह जांचने का एक तरीका है कि सरकार के पास लोकसभा में बहुमत है या नहीं। 


केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से तीन दिनों तक लोकसभा में चर्चा होगी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया है। वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के दफ्तर में एक बैठक बुलाई है। सदन में आगे की रणनीति तैयार करने के लिए यह बैठक बुलाई गयी है।


मिली जानकारी के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय तय किया गया है। बीजेपी को करीब सात घंटे का समय मिलेगा। जबकि कांग्रेस पार्टी को करीब एक घंटा का समय दिया गया है। वही एलजेपी, शिवसेना, जेडीयू, बीजेडी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और बीआरएस को 2 घंटे का समय दिया गया है। तीसरे और अंतिम दिन 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी इस पर जवाब दे सकते हैं।