लोकसभा चुनाव से पहले सहनी ने बताए जीत के मंत्र, कहा - गठबंधन नहीं है प्राथमिकता, पहले करना है ये काम

लोकसभा चुनाव से पहले सहनी ने बताए जीत के मंत्र, कहा - गठबंधन नहीं है प्राथमिकता, पहले करना है ये काम

PATNA : लोकसभा चुनाव से पहले विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी लगातार इन दिनों जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मुकेश सहनी ने एक सभा को संबोधित करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है।


वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा है कि, पार्टी के लिए किसी गठबंधन में जाना या नहीं जाना प्राथमिकता नहीं है बल्कि गरीबों को उसका अधिकार दिलाना प्राथमिकता है। सहनी ने उत्तर प्रदेश में विकास के नाम गरीबों की झोपड़ियां और दुकानों को  उजाडे जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि वीआईपी विकास की विरोधी नहीं लेकिन गरीबों को उसका हक भी मिलना चाहिए। 


दरअसल, अयोध्या के हनुमानगढ़ी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर और बस्ती जनपद के लोगों को संबोधित करते हुए सहनी ने अपने कार्यकर्तायों को यह भी बताया की आगामी चुनाव को लेकर उन्हें किस तरह तैयार रहना होगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि अब तक वीआईपी ने जो भी मुकाम हासिल किया है, वह कार्यकर्ताओं के संघर्ष का ही परिणाम है। 


इधर, सहनी ने कार्यकर्ताओं से गांव - गांव पहुंचने  और पार्टी की नीतियों को घर -घर पहुंचाने  के निर्देश दिए। इस दौरान  कार्यकर्ताओं ने सहनी का जोरदार स्वागत किया और जय श्री राम के नारे लगाए।