लोकसभा चुनाव : वोट देने के बाद वोटिंग सेंटर पर ही गई मतदाता की जान : हार्ट अटैक से मौत की आशंका

लोकसभा चुनाव : वोट देने के बाद वोटिंग सेंटर पर ही गई मतदाता की जान : हार्ट अटैक से मौत की आशंका

BEGUSARAI : बिहार की पांच सीटों पर आज सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच कुछ जगह से कुछ दुखद घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है। जहां वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे एक शख्स की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।


बताया जा रहा है कि अधिक गर्मी की वजह से मतदाता रविंद्र यादव बेहोश हो गए थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी- 2 बूथ संख्या- 136 की है। मतदाता रविंद्र यादव मतदान के बाद जब घर लौट रहे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।


परिजनों ने आरोप लगाया है कि मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण उनकी जान चली गई। उनका कहना था कि अगर मतदान केंद्र पर डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध होती तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। स्थानीय लोग हार्ट अटैक से मौत की आशंका जता रहे हैं।