लोकसभा चुनाव: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने पर एक्शन शुरू, तीन के खिलाफ केस दर्ज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Apr 2024 08:35:40 AM IST

लोकसभा चुनाव: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने पर एक्शन शुरू, तीन के खिलाफ केस दर्ज

- फ़ोटो

PATNA : लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगों पर पुलिस ने अब कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ईओयू में स्पेशल मीडिया यूनिट का गठन किया गया है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर गठित सोशल मीडिया यूनिट आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले ऐसे 28 मामले दर्ज कर चुकी है। जिसकी छानबीन के बाद तीन मामलों को लेकर केस दर्ज किया गया है। एक मामला नालंदा, दूसरा पटना और तीसरा ईओयू में दर्ज किया गया है। सात मामलों में सनहा दर्ज हो चुका है जबकि 15 मामलों की जांच चल रही है।


कुल 28 संवेदनशील मामलो में से 19 जाति और धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने से संबंधित हैं। बड़ी संख्या में ऐसे पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाया भी गया है। नवादा और नालंदा समेत कुछ अन्य जिलों से इस तरह के सर्मावाधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस यूनिट के पास हर दिन औसतन 10 शिकायतें आ रही हैं। स्पेशल मीडिया यूनिट बहुत ही सावधानी से सोशल मीडिया पोस्ट की पड़ताल कर रहा है।