PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है जहां राजद नेता और बालू माफिया सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ़्तारी ईडी की टीम के तरफ से कल देर रात किया गया है। हालांकि, ईडी के सूत्र बता रहे हैं उन्हें अवैध संपति के मामले में पूछताक्ष के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने शनिवार को लालू परिवार के फाइनेंसर माने जाने वाले सुभाष यादव के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बालू किंग के नाम से मशहूर सुभाष यादव अवैध बालू खनन के लिए कुख्यात ब्रॉडसन कंपनी के आका रहे हैं। ईडी कह रही है कि सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी में बड़ी -उपलब्धि हासिल हुई है।
पटना के दानापुर में सुभाष यादव के दो घरों से अब तक दो करोड़ रुपये कैश के अलावा पटना, रांची समेत अन्य स्थानों पर जमीन-जायदाद से संबंधित बड़ी संख्या में कागजात बरामद हुए हैं। इसके अलावा दूसरे जगहों पर निवेश से जुड़े काफी संख्या में दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं। सुभाष यादव काफी दिनों से ईडी से लेकर आयकर विभाग के रडार पर थे. 2022 में इनकम टैक्स विभाग ने उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर की थी। इसमें करोड़ों की आयकर चोरी सामने आई थी।
वहीं, पिछले साल से ही बिहार में अवैध बालू खनन की जांच कर रही ईडी अवैध बालू खनन के लिए कुख्यात ब्रॉडसन कंपनी से जुड़े हरेक व्यक्ति की कुंडली खंगाल रही थी. इसी मामले में जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ, उनके बेटे कन्हैया कुमार समेत अन्य लोग जेल जा चुके हैं. सारे आरोपी जेल में बंद हैं. ईडी की जांच में ये बात सामने आई थी कि ब्रॉडसन कंपनी ने बिहार के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन और बिना चालान या गलत चालान के आधार पर 250 करोड़ से अधिक की राजस्व चोरी की है।