लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का एक और दांव, NDA के साथ आ सकती है यह बड़ी पार्टी

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का एक और दांव, NDA के साथ आ सकती है यह बड़ी पार्टी

DESK: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। एक तरफ जहां विपक्षी गठबंधन खंड-खंड होने के कगार पर पहुंच चुका है तो वहीं एनडीए अपने कुनबे को लगातार मजबूत करता जा रहा है। बीजेपी के मास्टरस्ट्रोक से नए-नए दल एनडीए के हिस्सा बनते जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एक और बड़ा दांव चल दिया है।


दरअसल, बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी जीत को सुनिश्चित करने की मुहिम में जुट गई है और अधिक से अधिक क्षेत्रिय दलों को एनडीए के साथ जोड़ती जा रही है। लोकसभा सीटों के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र पर बीजेपी की पैनी नजर है। भाजपा को 370 प्लस सीटें जीताने का लक्ष्य रखा है, जिसमें महाराष्ट्र का बड़ा योगदान हो सकता है।


मुंबई के बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने सोमवार को राज ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली। मुलाकात के बात राज ठाकरे की पार्टी के एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र के बड़े दल राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस को एनडीए का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रही है। अगर ऐसा होता है तो इंडी गठबंधन को महाराष्ट्र में बड़ा नुकसान की संभावना है।