लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, दो जिलों के DM-SP हटाए गए

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, दो जिलों के DM-SP हटाए गए

PATNA: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने दो जिलों के डीएम और एसपी को हटा दिया है। चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर के डीएम एसपी को हटा दिया है। 


दरअसल, लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग लगातार एक्शन ले रहा है। आयोग ने नवादा और भोजपुर के डीएम-एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी कर दिया है। आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव और नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल को हटा दिया है।


चुनाव आयोग ने चारों अधिकारियों को हटाने के साथ ही आम चुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी में इन्हें लगाने पर रोक लगा दिया है। सरकार की तरफ से जल्द ही चुनाव आयोग को 6 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी जाएगी, उसमें से दोनों जिले के लिए डीएम और एसपी चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किया जाएगा।