लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी: कन्हैया कुमार को बनाया गया NSUI का प्रभारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Jul 2023 09:03:37 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी:  कन्हैया कुमार को बनाया गया NSUI का प्रभारी

- फ़ोटो

DESK: 2021 में CPI को छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले कन्हैया कुमार को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI का प्रभारी कन्हैया को नियुक्त किया है। 


कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले रूचि गुप्ता एनएसयूआई की प्रभारी थी। रूचि ने ढाई साल पहले इस पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह पद खाली था। 


अब एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार बनाये गये हैं। बताया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने यह फैसला लिया है। बता दें कि जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में कन्हैया कुमार काफी चर्चित रहे हैं।